Invalid slider ID or alias.

यूथ मूवमेंट ने सीएम से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग की संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने सीएम को लिखा पत्र।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर को निजी और सरकारी नौकरियों में 85 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग की ।

यूथ मूवमेंट राजस्थान निजी, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों में राजस्थान के 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और उसमें से 50 प्रतिशत उस जिले के जहां उधोग स्थापित है, को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग कर रहा है।

यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश में स्थित निजी संस्थानों के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के उपक्रमों में भी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाकर प्रदेश के युवाओं को अनुग्रहित करें ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में मुख्यमंत्री कार्यालय ने यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की जानकारी ली थी और कानून बनाने का आश्वासन दिया था।
सामजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ प्रदेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग पिछले चार सालों से कर रहा है। इस कानून को बनाने के समर्थन में यूथ मूवमेंट ने पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है। हस्ताक्षर अभियान को रविवार से गति प्रदान की जा रही है।

Don`t copy text!