बूंदी रोड स्थित सागरकुंड बावड़ी की बदलेगी सूरत, केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजेन्द्र रतनू ने प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार के दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजेन्द्र रतनू ने जिले के चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को जल शक्ति अभियान के तहत जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के बूंदी रोड स्थित प्राचीन सागरकुंड बावड़ी का अवलोकन किया। उन्होंने नगर परिषद को सागरकुंड बावड़ी की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार कराने और बावड़ी को वहां के मकानों में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि बावड़ी में वर्षा के जल को एकत्रित कर पेयजल हेतु पानी की उपलब्धता हो सकती है। इसके पश्चात् उन्होंने भदेसर पंचायत समिति के धीरजी का खेड़ा के अगोरिया ग्राम में जलग्रहण विकास विभाग द्वारा फलदार पौधरोपण तथा धामणीमाता पंचायत के कन्नोज में समेकित फलदार पौधरोपण का अवलोकन किया। यहां उन्होंने पीपल का पौधा भी लगाया। इस दौरान केन्द्रीय वैज्ञानिक तकनीकी अधिकारी यतीन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।