वीरधरा न्यूज़।कपासन@श्री रोशन रैगर।
कपासन। कछुआ चाल से बन रही सड़के बरसात के दिनों में जन हादसे को आमंत्रित करने लगी है। सड़को के आस पास बाय पास कहीं तालाब की पाल तो कही कीचड़ भरा रास्ता है। विशेष तौर पर बालिकाएं आधी अधूरी साईकिल चलाना जानती है तो लड़के तेज गति से बेपरवाह होकर चलाते है। ऐसे में हादसे का सबब बन जाते हैं । सुरपुर ग्राम से बांडा चोराया तक के रास्ते का बाय पास तक तालाब की पाल के उपर से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामवासियों में आक्रोश है कि कार्य को अति शीघ्र पूरा किया जाए ।