Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भीम आर्मी ने मृतक प्यार चंद सालवी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़।भीम आर्मी ने मृतक प्यार चंद सालवी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को सौंपकर बताया कि कुछ दिनों पूर्व बेगूं तहसील के गांव बानोडा निवासी प्यार चंद सालवी का शव जंगल में मिला था जिस पर आज तक भी पुलिस और प्रशासन मौन होकर बैठा हुआ है जिलें की पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार को संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे है प्रकरण पर कार्रवाई नहीं कर प्रशासन पीड़ित को न्याय से वंचित कर रहा है, इसे लेकर भीम आर्मी द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रही है और गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में उचित मुआवजा दिया जावे।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय ने मांग रखी कि मृतक प्यार चंद सालवी के तीन छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा का जिम्मा राज्य सरकार उठावें और स्वर्गीय प्यार चंद सालवी की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जावे।
ज्ञापन देते हुए भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय लौट, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंभू लाल सालवी, उपाध्यक्ष मनोहर भियाज्यां, जिला महासचिव कमलेश राठौर, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश सोलंकी, पीड़ित परिवार से कैलाश सालवी, शंकर सालवी और कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!