चित्तौड़गढ़-दुर्ग ओर शहर के बालिका विद्यालय में स्पीक मैके के तत्वावधान में ओडिसी नृत्य की प्रस्तुतियां हुई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ओडिसी की अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार शताब्दी मलिक का स्पिक मैके के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला प्रस्तुति के अंतर्गत दो राजकीय विद्यालयों में प्रस्तुति हुई। पहली प्रस्तुति राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में हुई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया। नीता दशोरा, महिपाल, गोपेश कोली सहित स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन व कलाकार के बारे में स्पिक मैके की सीनियर सदस्य पूर्णिमा मेहता ने किया।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुर्ग पर हुई। यहां प्रधानाचार्य आजाद भट्ट नीलम मेहता द्वारा स्वागत किया गया। यहां पर ज्योति सुराणा, संगीता दाधीच, फूलवंता डाड अनुराधा लक्षकार, आशा तिवारी व प्रीति वर्मा उपस्थित थे।
दोनों स्कूल में कलाकार द्वारा नवरस के सभी रूप का अभिनय के साथ वर्णन किया। श्रृंगार, वीर, करूण, अद्भुत, हास्य, भय, वीभत्स, रोद्र व शांत का अभिनय कर बताया। चित्तौड़गढ़ स्पिक मैके के सलाहकार जेपी भटनागर ने संस्था परिचय देते हुए बताया कि 45 वर्षो से हिन्दुस्तान के सभी तरह के नृत्य, गायन, वादन , शास्त्रीय_फोक व अन्य विधाऐ जुडी हुई है। जिनकी प्रस्तुतियां भारत भर मे होती रहती है।
भटनागर ने बताया कि गुरूवार 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे भदेसर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरजी का खेडा में तथा दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय भदेसर मे प्रस्तुतियां होगी।