भूखी माता मंदिर की पहाड़ी पर चल रहे सीढ़ियों के निर्माण कार्य का सरपंच शर्मा ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर व आसपास के गांव के आस्था के केंद्र श्री भूखी माता मंदिर की पहाड़ी पर चल रहे सीढ़ियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करके सरपंच श्याम लाल शर्मा ने कई निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच शर्मा ने भूखी माता मंदिर पर चल रहे सीढ़ियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व गुणवत्ता पूर्ण चल रहे कार्य की प्रशंसा की। सरपंच शर्मा ने मिस्त्री को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को जल्द इस सुविधा का लाभ मिले साथ ही सीढ़ियों से पहाड़ी पर आने जाने की समस्या से राहत मिल सके और पहाड़ी के सौंदर्यकरण का लाभ आम जनता को मिल सके।
इस मौके पर सरपंच श्याम लाल शर्मा, वार्ड पंच राजेंद्र पाराशर, रोजगार सहायक राजेंद्र सेन, विपिन शर्मा, प्रकाश माली, पप्पू शर्मा, पंडित राकेश शास्त्री, मदन लाल रेगर, शोभालाल रेगर आदि उपस्थित रहे।