वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़/बिजयपुर। ग्राम पंचायत बिजयपुर में नरेगा द्वारा कराए जा रहे अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण करके सरपंच श्याम लाल शर्मा ने आवश्यक निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिजयपुर में नरेगा द्वारा कराए जा रहे अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण कर अमृत सरोवर के पेंडीग कार्य को समय पर व मजबूती से करने के निर्देश सरपंच शर्मा द्वारा मेट को दिए गए। सरपंच शर्मा ने उक्त कार्य को वर्षा ऋतु को देखते हुए समय पर करने के निर्देश दिए ताकि इस अमृत सरोवर में बरसात का पानी इकट्ठा हो सके और ग्राम वासियों, पशु-पक्षियों के भी काम में आ सके व गांव का जल स्तर बढ़ सकें।
इस मौके पर सरपंच श्याम लाल शर्मा, रोजगार सहायक राजेंद्र कुमार सेन, पंचायत सहायक विपिन शर्मा, प्रकाश सैनी, वार्ड पंच राजेंद्र पाराशर व ग्रामवासी पंडित राकेश शास्त्री, पप्पू शर्मा, कैलाश रेगर, मिस्त्री शोभालाल रेगर, मेट कालू सिंह आदि उपस्थित रहे।