वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/ बनेड़ा। छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण का शनिवार को मॉडल स्कूल बनेड़ा में समापन हुआ। इसके मुख्य अतिथि याकूब कायमखानी अध्यक्ष आरसी सांमरिया विशिष्ट अतिथि जेपी जाट बनेड़ा एवं इमरान अंसारी थे। रामेश्वर लाल बाल्दी सीबीईओ द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। जेपी जाट ने अपने उद्बबोधन में बताया की आजादी से अब तक शिक्षा विभाग में शिक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए बुनियादी शिक्षा पर जोर दिया गया। यह शिविर भी उसी का आधुनिक रूप है सांमरिया पूर्व सीएमएचओ ने बताया कि पॉजिटिविटी के साथ सभी अध्यापक प्रशिक्षण की सीखी हुई बातों को अपने विद्यालय में छात्रों तक पहुंचाएं। और उन्हें लाभान्वित करें। याकूब कायमखानी ने प्रशिक्षण की सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण में शिविर प्रभारी के रूप में सुरेश पारीक व नाथू लाल मेघवंशी ने काम किया। केआरपी के रूप में कैलाश पारीक, सतीश व्यास, नरेंद्र जैन और देवेंद्र जोशी ने मेहनत के साथ प्रशिक्षण दिया। व्यवस्थापक के रूप में जगदीश चंद्र सुथार एवं नसीर पठान ने सुंदर व्यवस्थाएं की।