वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।नव शैक्षणिक सत्र के आगाज में मिड डे मिल रंग छाने लग गए हैं। विगत दो वर्षो में विद्यार्थियों को कोरोना काल के दौरान घर पर ही सुखी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही थी। नए सत्र में राज्य सरकार दूध की भी शुरुआत करने जा रही है। बस यूं ही गुणवत्ता युक्त भोजन का लुत्फ उठाती बालिकाएं।प्रधानाध्यापिका रूपाली मीणा, पिंकी वर्मा, सर्वेश मीणा, जय सिंह, हनुमान पचार सहीत बी एड प्रशिक्षु पायल जैन, रेखा पुरी गोस्वामी ने बालिकाओं को गुणवत्ता युक्त भोजन मिड डे मील मिल के मीनू चार्ट के अनुसार चलाया गया।