वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़,। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार, नेषनल टाईगर फोर्स ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से 13 जुलाई, 2022 बुधवार को प्रातः 11 बजे ग्रामीण हाट बाजार कीरखेडा, चित्तौडगढ के परिसर में चित्तौडगढ जिले के भदेसर, चित्तौडगढ, निम्बाहेडा, कपासन भोपालसागर, डूंगला, बडीसादडी, बेगूं, राषमी एवं गंगरार ब्लाक के लिए ब्लाक कोर्डीनेटर की अनुबन्ध के आधार पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। इस पद के लिए योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं आरएससीआईटी सर्टीफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना आवष्यक है।
आशार्थियों की आयु 25 से 45 वर्ष (महिला अभ्यर्थी के लिए 25 से 50 वर्ष) के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक आषार्थी दिनांक 13 जुलाई 2022 को ग्रामीण हाट बाजार कीर खेड़ा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित रोजगार शिविर में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
आशार्थी अपने साथ अपनी योग्यता, जन्मतिथि, निवास स्थान से सम्बन्धित दस्तावेज, उनकी एक-एक प्रतिलिपि तथा स्वयं की एक पासपोर्ट साईज की फोटो भी साथ लेकर आयें। आने जाने के लिए किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।