वीरधरा न्यूज़।मकराना/ नागौर@श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने प्रमुख शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में माह जुलाई के प्रथम गुरुवार को मकराना उपखंड के ग्राम बुडसू में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया। गांव बुडसू में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए जिसके निस्तारण के लिए जिला क्लेक्टर पीयूष समारिया द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया तथा परिवादो को राजस्थान संपर्क पर ऑनलाइन किया गया। जनसुनवाई का राज्य की मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिव्यू भी किया गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, डिप्टी एसपी रविराज सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, विकास अधिकारी धन सिंह सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।