आईपीपीबी 65 साल तक के लोगों के लिए नई बीमा पॉलिसी दुर्घटना में मृत्यु क्लेम से लेकर अस्पताल में इलाज तक के लिए मिलेगी राशि।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय डाक विभाग की इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 399 रुपए सालाना कीमत पर बीमा पॉलिसी जारी की है। गोपाल लाल शर्मा अधीक्षक डाकघरने बताया कि पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु क्लेम से लेकर अस्पताल में इलाज तक के लिए तुरन्त राशि मुहैया कराई जाएगी। वहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से राशि देने का बंदोबस्त भी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु, परमानेंट पूर्ण डिसेबलिटी, परमानेंट आशिंक डिसेबल होने अथवा र्घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में क्लेम 10 लाख रुपए प्रदान की जाएगी।
दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को इलाज के खर्च हेतु 24 घण्टे में रुपए 60,000 और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में रुपए 30,000 की राशि मुहैया कराई जाएगी। वहीं अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में रुपए 60,000 के अतिरिक्त 10 दिनों तक रुपए 1,000 भी प्रतिदिन दिए जाएंगे। यदि बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए रुपए 25,000 तक का टिकट खर्चा भी दिया जाएगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत रुपए 5,000 अंतिम क्रियाकर्म के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार पॉलिसी एक वर्ष तक वैध रहेगी और 18 से 65 वर्ष तक की आयु के लोगों को इसमें बीमित करने का प्रावधान रखा गया। यह बीमा पॉलिसी निजी अथवा सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी या फिर किसी भी प्रकार के मजदूर आदि भी ले सकेंगे।
बच्चों के लिए रुपए 1,00,000 का प्रावधान पॉलिसी में एक सुविधा और रखी गई है जो अन्य पॉलिसियों में सामान्यतया नहीं होती है। वह है बीमाधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि 10 लाख रुपए के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपए अलग से देने की व्यवस्था लेकिन आत्महत्या, सेना युद्ध, गैर कानूनी कार्य, बैक्टीरियल इन्फेक्शन किसी भी प्रकार की बीमारी, एड्स, जानलेवा स्पोर्ट्स दुर्घटना आदि के कारण होने वाली मुत्यृ इस पॉलिसी में शामिल नहीं की गई है।