चाँदी बाई की 4 साल से बंद विधवा पेंशन हुई शुरू जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हाथों हाथ पेंशन शुरू करवाने के दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में गुरुवार को सभी ग्राम पंचायतों पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के आई.टी. सेन्टर पर गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए।
जनसुनवाई में रास्ते से अतिक्रमण हटाने, आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने, वार्ड नम्बर 2 में सड़क एवं नाली निर्माण, अवैध दुकानों के संबंध में कार्यवाही करने, आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, घर की छत के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन हटाने, रोड का डामरीकरण कराने, जन्म प्रमाण-पत्र बनाने 4 साल से बंद विधवा पेंशन चालू करवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में 4 साल से बंद विधवा पेंशन का प्रकरण सामने आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को हाथो-हाथ शुरु करवाने के निर्देश दिए
बोरदा निवासी चांदी बाई ने बताया कि उसकी विधवा पेंशन 4 साल से बन्द है इस वजह से उन्हें काफी आर्थिक समस्या का सामान करना पड़ रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए विधवा पेंशन को चालू करवाने के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को हाथो-हाथ शुरु करवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय ने ग्राम पंचायत जाड़ाना तथा अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने ग्राम पंचायत डूंगला में जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण मौके पर ही निस्तारण हो उसे निस्तारित कर आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान करें।
जनसुनवाई में गंगरार उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वे जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जो भी परिवाद जनसुनवाई में आए है उनका त्वरित निस्तारण कर लोगों को लाभांवित करें।
जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।