Invalid slider ID or alias.

शहर की विभिन्न विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही,70 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त,7800 रुपये का जुर्माना वसूला।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को शहर के सुभाष चौक प्रताप नगर सांवरिया हॉस्पिटल के सामने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 70 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर ₹7800 का जुर्माना वसूला। एईएन सतीश चौहान के नेतृत्व में गठित नगर परिषद ने आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध चालान की कार्रवाई कर 7800 वसूल किए गए। कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल वहीद, स्वास्थ्य निरीक्षक विश्वजीत घारू, देवेंद्र मेनारिया आदि शामिल थे। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में भी जानकारी देकर आमजन को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से संपूर्ण राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, विनिर्माण, आयात उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Don`t copy text!