वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आगामी 15 जुलाई 2022 से पुनः कैम्प आरंभ किए जा रहे हैं प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़ एवं चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ जिले की समस्त नगरीय निकायों की सामूहिक कार्यशाला होटल अमृत मंथन में नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न निकायों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं राज्य स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जिनका राज्य स्तरीय समिति द्वारा बारी-बारी से निस्तारण किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान की रूपरेखा और लक्षित वर्ग के अनुसार अधिक से अधिक संख्या में आमजन को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर निकायों द्वारा पी.पी.टी. द्वारा प्रस्तुतीकरण देते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं अभियान की प्रगति से अवगत करवाया। कार्यशाला में आर.के. विजयवर्गीय, मुख्य नगर नियोजक, राजस्थान, मनीष गोयल, संयुक्त शासन सचिव-प्रथम, नगरीय विकास विभाग, कुशल कुमार कोठारी, उप-निदेशक, स्थानीय निकाय क्षेत्रीय एवं उदयपुर संभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा संबोधित करते हुए अभियान के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न रियायतों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने हेतु निर्देश प्रदान किये गए। कार्यशाला में चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ जिले की नगर निकायों के सभापति, उपसभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।