Invalid slider ID or alias.

कच्ची बस्ती क्षेत्र में विडियो बनाकर मौलाना को भयभीत करने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजन दुष्यन्त पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ ने बताया कि दिनांक 01.07. 2022 को परिवादी मोहम्मद रफिक पिता गुल मोहम्मद शेख निवासी मन्ना बस्ती उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल नायब इमाम नीलगरान मस्जिद चित्तौडगढ ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि ” मैं दिनांक 30.06.2022 को दिन में करीब 1.35 पीएम पर कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौडगढ से शहर चित्तौडगढ की तरफ आ रहा था। रास्ते मेरे पिछे एक व्यक्ति लाल रंग का टीशर्ट पहने हुये मोटरसाईकिल पर आया। उसने मुझे सलाम किया। में साईकिल पर था इस कारण मैने उसके सलाम का जवाब नही दिया तो उसने कहा कि आपने मेरें सलाम का जवाब क्यों नही दिया। मैं परवेज खान हु और वह मेरा विडियो बनाने लगा। काफी देर तक उसने मेरा विडीयो बनाया। उसके बाद वह अज्ञात व्यक्ति वहां से चला गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा विडीयो बनाने से मुझे जान का खतरा है। प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना कोतवाली चित्तौडगढ से थानाधिकारी मोतीराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश की गई। आसूचना एवं तकनिकी रूप से जांच पडताल की गई। गठित टीम द्वारा उक्त मौलाना का विडियो बनाने के मामले में परवेज पिता रियाज खान उम्र 21 साल निवासी बिसायती खेडा थाना शम्भुपुरा हाल पंचवटी कच्ची बस्ती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ को गिरफतार किया गया।

Don`t copy text!