Invalid slider ID or alias.

नीमच-चित्तौड़ हाईवे रोड़ सरहद अहीरपुरा के पास नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा तस्करी करते कार, पिकअप सहित दो गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा। थाना सदर नाकाबंदी के दौरान करीब पांच क्विंटल अफीम डोडाचूरा, पायलेटिंग करने वाली कार, डोडाचूरा परिवहन करने वाली पिकअप सहित दो अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया हैं। जिले में चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत सदर थानाधिकारी तुलसीराम मय जाप्ता के नीमच- चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड़ थाना के सामने सरहद अहीरपुरा पर मुखबीर खास की सुचना पर नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से आती एक कार को रोका जाकर पुछताछ कर रहे थे कि इसी दौरान एक बोलेरो पिक अप आयी जो पुलिस के द्वारा आई-20 कार के चालक को रोका हुआ देखकर पिक अप चालक के द्वारा पिककप को नाकाबदी पोईन्ट से पहले रोक कर वापस घुमाने का प्रयास किया जिसको रोका।
पुलिस ने नाम पता पुछा तो कार चालक ने अपना नाम चेतन पिता हरिओम शर्मा ब्राहमण उम्र 28 साल निवासी महुड़िया थाना बघाना जिला नीमच (एम.पी.) होना बताया। पिक अप चालक ने अपना नाम विक्रम पिता राजु जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी महुड़िया थाना बघाना जिला नीमच (एम.पी) होना बताया। जिस पर उक्त वाहनों की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो पिक अप में प्याज के कट्टों के नीचे छिपाये हुये 21 प्लास्टिक के काले कट्टे मिले। जिनको कब्जे पुलिस लिया जाकर तोल किया गया। अवैध अफिम डोडा चुरा का कुल वजन 497 किलो 600 ग्राम बारदान सहित हुआ। अवैध अफिम डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त कार व पिक अप को जप्त किया जाकर अभियुक्तगण चैतन व विक्रम को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तगण से जप्त शुदा अवैध अफिम डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

कार्यवाही करने वाली टीम में तुलसीराम थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेड़ा, हैड कानि सुन्दरपाल कानि. प्रमोद कुमार, हरविन्द्रसिंह, नरेश कुमार, जीवन लाल,
राजकुमार, चालक सुरेश कुमार आदि थे।

Don`t copy text!