चित्तौड़गढ़- मुख्य सचिव उषा शर्मा वीसी से करेंगी मॉनीटरिंग, जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अधिकारी सुनेंगे आमजन की समस्या
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए गुरुवार, 7 जुलाई को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की जाएगी। मुख्य सचिव उषा शर्मा जिले की तीन ग्राम पंचायतों गंगरार, जाड़ाना और डूंगला में वीसी के माध्यम से जनसुनवाई करेंगी। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवादों का गुणवतापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गंगरार में जनसुनवाई-
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में गंगरार ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय ग्राम पंचायत जाड़ाना तथा अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ग्राम पंचायत डूंगला में जनसुनवाई करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन गितेश श्री मालवीय ने बताया कि जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी/कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विभाग विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं को जनसुनवाई में प्राथमिकता दी जाएगी।