Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की राशि से सिंचाई परियोजनाओं का पुनरद्धार होगा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की राशि से सिंचाई परियोजनाओं का पुनरद्धार होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022 के अंतर्गत रिपेयर ऑफ साँकलखेड़ा माइनर इरिगेशन प्रोजेक्ट तहत साँकलखेडा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए राशि उपयोग होगी जिसमें केसरपुरा साँकलखेडा बरसिंह का गुढा चमनपुरा नलदा चेनपुरिया उदपुरा टांकडी मोडजी का खेडा के गाँव लाभान्वित होकर 526 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
मोडिया महादेव बांध की नहरों की सुदृढ़ीकरण के लिए बगेरिया नहर 03 किलोमीटर लंबाई RMC, कल्याणपुरा 03 किलोमीटर RMC, उन्दरी 1.50 किलोमीटर RMC, कोटड़ी 1.59 किलोमीटर RMC, दौलतपुरा 1.1 किलोमीटर RMC व 0.8 मीटर विजयपुर माइनर, धांगलिया का खेडा 0.24 किलोमीटर माइनर, विजयपुर 2.31 किलोमीटर विजयपुर माइनर, रामपुरिया 1.62 किलोमीटर LMC, उन्दरी 1.56 किलोमीटर LMC गाँव लाभ लाभान्वित होंगे व कमांड क्षेत्र के 736 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
सादी बांध की नहरों की सुदृढ़ीकरण की लिए गोपालपुरा नहर की लंबाई 2.34 किलोमीटर LMC, पालेर 0.93 किलोमीटर LMC, सादी 3.36 किलोमीटर RMC, लाखा का खेडा 0.51 किलोमीटर RMC, डूंगाजी का खेडा 0.54 किलोमीटर RMC गाँव लाभान्वित होंगे व कमांड क्षेत्र के 312 हेक्टेयर क्षेत्र में सिचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
सम्पूर्ण परियोजना की पुनरद्धार से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों व ग्रामीणों को लाभ होगा।

Don`t copy text!