Invalid slider ID or alias.

कलेक्ट्रेट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत बैठक आयोजित हुई।

वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राकेश पुरोहित की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेन्टर मोनिटरिंग कमेटी एवं पोषण अभियान अन्तर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पोषण अभियान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये की अभियान की मूल भावना को ध्यान में रख कर कार्य कर शतप्रतिशत सफलता प्राप्त करें। समस्त महिला पर्यवेक्षक को नामांकन अनुसार बच्चों, महिलाओं की जानकारी संकलित कर उन्हें प्रत्येक योजना का लाभ दिलवाने हेतु निर्देशित किया। प्रत्येक कार्य संवेदनशील हो कर करें। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा को विद्यालय परिसरो में लक्ष्यानुसार पोषण वाटिकाओं को विकसित करने हेतु निर्देशित किया। पोषण वाटिकाओं हेतु प्रभारी शिक्षक का चयन कर नवाचार करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास को निर्देशित किया की बच्चों का वजन लेने हेतु प्रत्येक केंद्र पर वजन मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के श्योजी राम को निर्देशित कर केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा। उप निदेशक उद्यान विभाग राजा राम सुखवाल ने पोषण वाटिका हेतु विस्तृत जानकारी दी।
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना की सहायक निदेशक महिला अधिकारिता राकेश तंवर ने जन्म के समय लिंगानुपात, एनिमिक महिलाओं एवं बालिकाओं की संख्या, एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं प्रसव की संख्या में इत्यादि विषयों जानकारी दी। बैठक में चर्चा करते हुए जिले में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना में नवाचार लाते हुए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर बालिका के नाम से पौधारोपण कर बालिका के जन्मदिन पर वृक्ष का जन्मदिन मनाने हेतु निर्देशित किया गया।
चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय कर एएनसी व संस्थागत डिलीवरी में आ रहे अन्तर का कारण एवं सुधार हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग को ड्रॉप आउट बालिकाओं की सूची उपलब्ध करवाकर शिक्षा सेतु योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में अक्रियाशील शौचालयों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
वन स्टोप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आ रहे प्रकरणों की संख्या एवं प्रकार पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में केन्द्रो पर काउंसलिंग किसी प्रभावशाली व्यक्ति की उपस्थिति में करवाई जाए ताकि प्रकरणो के निस्तारण एवं केन्द्रो के कार्यो में सुदृढ़ता आए।
समस्त विभागों को डाटा संधारण एवं रिपोर्टिंग में सुधार लाने एवं उचित समय पर डाटा संधारित करने एवं ब्लॉक वार डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दियें एवं ब्लॉक पर नियमित रूप से टास्क फोर्स एवं ब्लॉक अभिसरण समिति की बैठक आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त महिला पर्यवेक्षक, मंगलेश्वर शर्मा कनिष्ठ सहायक, समता भटनागर जिला समन्वयक पोषण अभियान, राजेश जोशी जिला समन्वयक (PMMVY) श्रम विभाग मदन सालवी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विनायक, PCP&DT शफीक शेख, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मीठा लाल मीणा, कट्स मानव सेवा संस्थान, गौहर महमूद, वन स्टॉप सेंटर नीतू जोशी, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सुमित्रा साहू, मुस्कान भटनागर, गजेन्द्र सिंह शेखावत खुशी परियोजना एवं अभिषेक सोनी एल्डर हेल्पलाईन आदि उपस्थित हुए।

Don`t copy text!