वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा बरसात से पूर्व शहर में स्थित समस्त 120 छोटे बड़े नालों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है जो अनवरत जारी है। सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण कर संवेदक को बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी छह जॉन में स्थित 120 छोटे बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था जो वर्तमान में निरंतर जारी है।मंगलवार को सभापति संदीप शर्मा ने तकनीकी अधिकारियों के साथ नाला सफाई कार्य का मौका निरीक्षण किया एवं संवेदक को बरसात से पूर्व नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।
प्रताप सर्किल से मधुबन तक स्थित बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।
वर्ष 2016 में चित्तौड़गढ़ शहर में आई बाढ़ के लिए सबसे प्रमुख कारण रहे प्रताप सर्किल से मधुबन क्षेत्र के नालों की सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है, यह नाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ स्थित है।
सभापति संदीप शर्मा ने मौका निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर बनाए गए रैंप को हटाए जाने हेतु अपील की ताकि नालों की पूर्णता सफाई करवाई जा सके। इस पर सभी व्यापारियों द्वारा सभापति संदीप शर्मा को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा रैंप हटाए जा कर नाला सफाई में सहयोग किया जाएगा।इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने मधुबन, प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित नालों को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुख्य नाले से जोड़ने के कार्य का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद विजय चौहान, राजेंद्र मूंदड़ा, सहायक अभियंता सतीश, कनिष्ठ अभियंता जागृति बंसल आदि उपस्थित थे।