जनसंख्या स्थिरिकरण के लिए जनसंख्या पखवाड़ा, जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को करेंगे जागरूक।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विश्व जनसंख्या दिवस 2022 कार्यक्रम दो चरणां में (प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई, 2022 तक मोबिलाइजेशन पखवाडा-योग्य दम्पति सम्पर्क पखवाडा एवं द्वितीय चरण 11 से 24 जुलाई, 2022 जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया की इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 2022 ‘‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ की अवधारणा पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम चरण में प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार समिति रखने एवं बच्चां के बीच उचित अन्तराल रखने के प्रति जन जागरूकता पैदा की जाएगी। साथ ही दंपतियों को संपर्क कर नसबंदी के इच्छुक दंपतियों को प्रेरित कर सम्बन्धित क्षेत्र में होने वाले नियत नसबंदी दिवस (FDS) की दिनांक बताकर नसबंदी करवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। मोबिलाइजेशन पखवाड़ा में कॅापर-टी, ओरल पिल्स, निरोध, अंतरा एवं छाया आदि का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.कुल्हरी ने बताया कि द्वितीय चरण- ‘‘जनसंख्या स्थिरता पखवाडा’’ 11 से 24 जुलाई, 2022 तक परिवार नियोजन के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त खण्डों में उक्त अवधि में लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएगी तथा साथ ही नियत नसबंदी दिवस (FDS) सेवा का आयोजन किया जाएगा जिसमे कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए नसबंदी तथा अंतराल साधनों की सेवा प्रदान की जाएगी। इस हेतु समस्त चिकित्सा संस्थाओं को विभिन्न गतिविधियों के लिये उपलब्धि का आपेक्षित स्तर आवंटित कर कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए गए है।