Invalid slider ID or alias.

कपासन-ब्लॉक स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रधान चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। कृषि बजट 2022/2023की ब्लॉक स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति के सभागार में प्रधान भैरू लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एवम् उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।
प्रधान चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार का पहला बजट जिसमे कृषक कल्याण कोष की राशि 2000करोड़ से बढ़ा कर 5000कर दी गई। साथ ही मुख्य मंत्री कृषक साथी योजना के तहत लाखों कृषकों को लाभान्वित किया जाना है ।कार्यक्रम के आयोजक सहायक निदेशक कृषि विस्तार जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य मंत्री द्वारा समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान की सोच के साथ प्रथम कृषि बजट पेश किया गया। इस दौरान कृषि अधिकारी राम जश खटीक, सहायक कृषि अधिकारी रामजश जाटोलिया, शिवांगी जोशी, पशु चिकित्सक डॉ आरबाड नीतीश, सहायक अभियंता दिनेश पुरबिया, कनिष्ठ अभियंता मुरलीधर रैगर, विद्युत अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, सहायक कृषि अधिकारी सोनू कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक पारस रेगर, सरोज काला, मांगी लाल जाट, प्रकाश चौधरी, लक्ष्मण कीर, रतन नाथ योगी, राजेंद्र गोठवाल, पुष्पा भट्ट, कमला बाई सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कृषि बजट का विस्तृत प्रतिवेदन प्रशांत कुमार जाटोलिया साभार प्रस्तुत किया ।

Don`t copy text!