वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिक 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक स्वयं एवं ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विगत 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का संचालन नहीं हो पाया था। इस वर्ष 2022-23 में योजना के संचालन के लिए यात्रियों की संख्या दोगुनी कर बजट प्रावधान को भी 13 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया है।
तीर्थ यात्रा के लिए ये जरूरी
राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो (वर्ष आयु की गणना 1 अप्रैल, 2022 के आधार पर मानकर की जाएगी।) आवेदक आयकर दाता न हो। आवेदक द्वारा पूर्व में देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाया गया हो। इस योजना के अंतर्गत पूर्व में यात्रा न किए जाने संबंधी आशय का स्वः घोषणा पत्र यात्री को देना होगा। भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे। आवेदक एवं जीवनसाथी/ सहायक यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टीबी, कार्डियक, सांस में अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्त मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। यात्री एवं जीवनसाथी/सहायक के कोविड-19 टीकाकरण की दोनों रोज लगा होना स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होगा। वरिष्ठ नागरिक को आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है (यह प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरते समय अपलोड किया जाना है) किन्हीं परिस्थितियों में रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान स्थान रिक्त रहने की परिस्थिति में आवश्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया हो लेकिन अन्यथा यात्रा के पात्र हैं, ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटों पर यात्रा पर जाने हेतु संपूर्ण रिकॉर्ड एवं ऑनलाइन इंद्राज करने के उपरांत अनुमत करने का अधिकार आयुक्त देवस्थान विभाग को होगा। वे आवेदक जो विगत वर्षों में लॉटरी से चयनित हो चुके थे, लेकिन यात्रा के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भी उनके द्वारा यात्रा संपन्न नहीं की गई ऐसे पूर्व आवेदक भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।