Invalid slider ID or alias.

जिले में बगीचे पर किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। उद्यानिकी योजनाओं में किसानो को नये बगीचे आम, अमरूद, सीताफल, नीम्बू, किन्नों पर किसानों को मिलेगा 75 प्रतिशत या अधिकतम 30000/- हैक्टयर तक अनुदान।
सहायक निदेशक उद्यान डॉ. शंकर सिंह राठौड़ के बताया कि अब किसानो को जिले में चयनित फल बगीचे आम, अमरूद, सीताफल, नीम्बू, किन्नों पर 50 प्रतिशत के स्थान पर 75 प्रतिशत या अधिकतम 30000/- हैक्टयर तक मिलेगा अनुदान। कृषक फल बगीचों की स्थापना हेतु राजहंस नर्सरियों एवं सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स से उत्पादित पौधों को प्राथमिकता से लिया जावें उवं अनुपलब्धता की स्थिति कृषि विश्वविद्यालय/सम्बद्ध कृषि महाविद्यालय/कृषि अनुसंधान केन्द्र/कृषि विज्ञान केन्द्र/राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड केन्द्र/राज्य सरकार एवं अन्य राजकीय संस्था अथवा निजी एक्रिडेटेड नर्सरीयों प्राथमिकता से पौधे क्रय कर बगीचा लगाता है तो उसे नियमानुसार अनुदान देय होगा।

Don`t copy text!