वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। रेस्टोरेंट पर पुलिस स्टाफ बनकर फ्री का भोजन करना पड़ा महंगा, हवालात की खानी पड़ी हवा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेडिखेड़ा के समीप स्थित शान होटल पर लग्जरी खाने का शोक रखने वाले दो व्यक्तियों ने अपने आप को पुलिस स्टाफ बताकर पनीर मसाला, काजू करी आदि का ऑर्डर दे डाला। रेस्टोरेंट वेटर ने खाने का ऑर्डर लेने के पश्चात होटल शान के मालिक आरिफ पुत्र अशरफ लोहरिया से बातचीत कर सारी घटना की जानकारी दी, जिसे लेकर होटल मालिक पुलिस स्टाफ के व्यक्तियों से मिलने पहुंचे। उस दौरान उन्हें पुलिस स्टाफ का शक हुआ। उन्होंने व्यक्तियों से कहा कि आप पुलिस स्टाफ से नही लग रहे हो व होटल मालिक ने कहा की होटल का नियम है की खाने के पैसे तो देने पड़ेंगे, जिस पर उन दोनों व्यक्ति लालसिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत उम्र28 वर्ष कस्बा गंगरार और ललित सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र27 वर्ष निवासी जोरावर सिंह की चोकिया गंगरार दोनो व्यक्ति नशे की हालत में होकर होटल रेस्टोरेंट के मालिक के साथ फ्री में खाना खाने के लिए मारपीट कर गाली गलोच करने लगे। तथा पुलिस में रिपोर्ट देने पर दुबारा होटल पर आकर देख लेने की धमकी देने लगे, जिसपर होटल मालिक ने इस घटना की सूचना व रिपोर्ट पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार किया। इससे पूर्व भी गंगरार हाइवे स्थित भाग्योदय होटल पर ये दोनों व्यक्ति धमकी देकर फ्री में खाना खा चुके है।