वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बस्सी थानाधिकारी गणपतसिंह ने बताया कि दिनांक 08.06.2022 को प्रार्थी दिलीप कुमार जैन प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुंडी ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की सुबह विद्यालय पहुचे तो पाया कि विद्यालय का ताला टुटा हुआ हो दरवाजा खोलने पर पाया कि ऑफिस का कम्प्यूटर, प्रींटर, यूपीएस माउस आदि सामग्री नही पाई गई साथ ही अन्य कक्ष के ताले भी टूटे हुए थे। अज्ञात चोरो द्वारा उक्त घटना दिनांक 07.06.2022 को रात्री में की गई।
वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सउनि रईस हुसैन के जिम्मे किया गया। प्रकरण में माल मूल्जिमान की तलाश हेतु थानाधिकारी गणपततसिह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दौराने अनुसंधान संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई। गठीत टीम द्वारा दौराने तलाश सुनील पिता धनराज मीणा, मनोहर पिता देवीलाल मीणा और संदीप पिता माधवलाल बैरवा निवासियान घोसूण्डी थाना बस्सी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ कि गई तो उक्त तीनो ने स्कूल से कम्प्यूटर, प्रींटर, माउस, सीपीयू चुराना स्वीकार किया जिन्हे गिरफतार किया जाकर प्रकरण में माल मशरूका बरामद किया गया व दिनांक 13.06.2022 को उक्त तीनो को न्यायालय में किया गया।