उदयपुर- चित्तौड़ सिक्सलेन पर सुखवाड़ा ब्रिज के पास एक बलकर अनियंत्रित होकर पलटा, आग से बल्कर जलकर हुआ राख।
वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़। सुखवाड़ा ब्रिज के पास सीमेंट से भरा एक बलकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद उसमें आग लग, कूदकर ड्राइवर और खलासी ने अपनी जान बचाई हादसे के बाद दूर-दूर तक रात को हाईवे पर वाहनों का जमावड़ा लग गया वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया तब तक पूरा बल्कर जलकर राख हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात ड्राइवर नरेंद्र कुमार दरोगा साथ में खलासी नरेश उदयपुर से सीमेंट से भरकर एक बल्कर लेकर चित्तौड़गढ़ की तरफ जाते समय सुखवाड़ा ब्रिज के पास देर रात्रि असंतुलित बलकर पलट गया पलटने के 2 मिनट बाद केबिन में आग लग गई आग से दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई सूचना पर कन्नौज चौकी से रतन लाल माली राकेश आदि घटनास्थल पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका तब तक बलकर जल गया था।
हाईवे टीम के नारायण सिंह टीम द्वारा हाईवे खुलवाया गया और वाहनों की आवाजाही सुचारू की जा सकी।