वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ स्थित चावण्डिया फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कस्बेवासी हनुमान पिपरालीया जो मॉर्निंग वॉक कर रहे थे कि नजर रेलवे ट्रैक पर कुत्तों के झुंड पर पड़ी। जो एक शव को नोंच रहे थे। जिस पर कुत्तों को भगाकर हनुमान पिपरलिया ने रेलवे गेटमैन को सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी मकराना से हेड कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह और पुलिस चौकी बोरावड़ से कास्टेबल मदन गोपाल मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान सुनील कुमार रेगर निवासी बोरावड़ के रूप में होने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक सुनील के पिता रमेश ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र रात्रि में घर से निकला था और सुबह उसके मौत की खबर मिली। सुबह 8 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मकराना के राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक आरसीसी के निर्माण के ठेके लेता था। परिवार में उसके साथ कोई झगड़ा या कहासुनी भी नहीं हुई थी। रात्रि में करीब 10 बजे वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। रात में उसने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया ”आज से लाइफ बंद” तब उन्हे अनहोनी की शंका जरूर हुई, लेकिन वह सुसाइड कर लेगा इसका बिल्कुल पता नही था। फिलहाल पुलिस मामले में विस्तृत अनुसंधान कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। मृतक अविवाहित था, शराब के नशे में होने की जानकारी मिली है। यह भी सामने आया है कि परबतसर थाना पुलिस ने मृतक सुनील कुमार को ख़िदरपूरा गांव में हुई एक चोरी के मामले में तीन चार दिन पहले थाना बुलाया था तभी से वह अधिक अवसाद में था।