वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@श्री सूर्य प्रकाश तेली।
कोटडी। बुधवार शाम को बंडेला वाटिका में कोरटेवा एग्री साइंस 10 ईयर बीज कंपनी की तरफ से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पायनियर बीज कंपनी की तरफ से भीलवाड़ा ट्रेजरी अधिकारी गौरव सिंह चौधरी एवं क्षेत्रीय अधिकारी दुर्गा लाल शर्मा शैलेंद्र सिंह राणावत घनश्याम धाकड़ ने बताया कि किसानों को पायनियर मक्का P 3002 की जानकारी संगोष्ठी के माध्यम से दी गई जिसमें कम पानी कम समय में अधिक पैदावार देने वाली मक्का और किसानों को कीट नियंत्रण की जानकारी दी बीज की उपलब्धता एवं बीज की पहचान करना बताया।
इस दौरान संगोष्ठी में कोटडी कांग्रेस नेता नरपत सिंह, सत्यनारायण आचार्य, महेंद्र टेलर, सत्यनारायण तिवारी, एडवोकेट दिनेश शर्मा, लसाडिया सरपंच तेज़ सिंह, तेजमल सैनी, रामेश्वर पटेल, दीपक टेलर, शंभु तेली सहित कई किसान उपस्थित थे।