वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़। निकट ग्राम गोपालपुरा में बुधवार को श्री नस्सा के देवनारायण भगवान के पांच दिवसीय वैदिक पंच कुंडी महायज्ञ नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठान मूर्ति स्थापना स्वर्ण कलश ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना हवन आहुति के साथ पूर्णाहुति प्रसादी के साथ कार्यक्रम समापन पंडित कन्हैया लाल शर्मा द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में 1 वर्ष से बंधेज 30 दंपति जोड़ा एवं पांच कुंवारी कन्याओं द्वारा यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बुधवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में विधि विधान से मूर्ति स्थापना कर स्वर्ण कलश चढ़ाकर पंच कुंडी महायज्ञ हवन आहुति दी गई। दोपहर 2:15 बजे तक चली उसके बाद संत महात्माओं व पंडित को विदाई स्वागत किया गया उसके बाद नस्सा के देवनारायण भगवान के महाआरती की गई। प्रसादी का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसादी भोजन शुरू किया। इससे पूर्णाहुति में आसपास दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने इस महायज्ञ में प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा प्रकाश चंद धाकड़ कैलाश चंद्र मेवाड़ा मनोज मेवाडा लक्ष्मण ओड मुकेश मेवाडा रामदयाल लुहार प्रकाश मेवाड़ा रामलाल भील भेरूलाल मोहनलाल भील दुर्गा लाल बाबू लाल किशन सिंह कन्हैयालाल अनिल नानूराम कुंवारी कन्या में सोनिया धाकड़ रचना लुहार आदि भक्तजनों ने इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया गया।