वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ श्रीमती प्रीति जैन के द्वारा लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कैलाश चन्द सोनी थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा के सुपरविजन में सउनि सूरज कुमार, कानि अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश, अशोक, दिनेश सिहाग की टीम का गठन किया जाकर अवैध हथियार सप्लाई करने वालो के विरुद्ध निगरानी रखी जाकर कार्यवाही हेतु टीम को निर्देशित किया जिस पर सउनि सूरज कुमार को जरिये मुखबिर खास से सुचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने काली टीशर्त पहन रखी है जो हुडको कोलोनी में तिराहे पर खडा है और हथियारों की खरीद फरोख्त करने की संभावना है। जिसके पास अवैध हथियार होने की सम्भावना है वगैरा सूचना पर टीम द्वारा हुडको कोलोनी तिराया पहुच मुताबिक मूखबिर सुचना के एक व्यक्ति तिराया पर खडा मिला जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिस पर सउनि मय जाप्ता द्वारा घेरा दे रोक नाम पता पुछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम ओसामा उर्फ उसाम पिता रशीद खान पठान उम्र 19 साल निवासी रज्जा कोलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो पहनी हुई जीन्स के अन्दर कमर के पास एक देशी कटटा पिस्टल नुमा (हथियार) व जीन्स की दाहिनी जेब में 01 जिन्दा राउण्ड (कारतुस) मिला। जिनके बारे में ओसाम को अनुज्ञापत्र या लाईसेंस के बारे में पूछा तो कोई लाईसेंस या अनुज्ञापत्र नही होना बताया जो अवैध होने से मौके पर अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस व मैगजीन बरामद किया गया। प्रकरण दर्ज कर गिरफतार शुदा अभियुक्त ओसाम से अवैध देशी कटटा पिस्टल नुमा हथियार व मैगजीन, राउण्ड के बारे में पुछताछ जारी है।