वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। मंगरा शनि महाराज एवं औघड़ संत प्रताप महाराज के समाधि स्थल पर विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए नौ कुंडीय नवग्रह महायज्ञ हवन शुक्रवार को एवं जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महाराज मथुरादास एवं रामदास महाराज ने यज्ञशाला का जायजा लेकर, यज्ञशाला में मंडप प्रवेश किया गया, यज्ञ का शुभारंभ आचार्य पंडित किशन लाल खंडेलवाल निवासी मुंगाना ब्राह्मणों ने विधि विधान से नौ कुंडीय हवन यज्ञ आरंभ किया गया दश विद हेमाद्री स्नान यज्ञ पवित् संस्कार देव आहवान, कलश यात्रा जाशमा, काबरा, गाडरिया वास, देवड़ा का खेड़ा, काना खेड़ा ,राव का खेड़ा, गुजरिया खेड़ा ,ढाणी ,अनोपपुरा, कीर का खेड़ा ,सांवलीया खेड़ा, आदि गांव से डीजे साउंड के साथ में गांव में कलश यात्रा निकालकर शनि महाराज मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना कर मंडप प्रवेश कराया गया। मेले में सभी दुकानों से चाय की दुकान है जो उसके लारी है मनिहारी दुकाने चकरी बोल रे आदि दुकाने हाय गई रात्रि रंगारंग कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है 4 जून शनिवार को रात्रि जागरण मैं विशाल भजन संध्या में नरेश प्रजापत गायक, अर्जुन राणा कॉमेडी किंग, दिनेश छैला कॉमेडी किंग, संध्या आसींद, नृत्यांगना गरिमा चोपड़ा भीलवाड़ा, के द्वारा आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी, मेले को देखने के लिए अपार भीड़ के साथ आनंद ले रहे हैं।