वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।
बिजयपुर। पालेर में भगवान चारभुजा नाथ के मंदिर पर कलश प्रतिष्ठा एवं विष्णु पंच कुंडीय महायज्ञ के शुभ अवसर पर ग्राम पालेर में एक आवश्यक बैठक रखी गई, जिसमें ग्रामीणजनों द्वारा इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में दिनांक 28 मई को गांव में श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा के निमित्त गांव के सभी प्रबुद्ध जन नागरिकों ने सहमति जताते हुए डीजे के साथ श्रीमद् भागवत जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुदर्शनाचार्य जी पीठाधीश्वर मेवाड़ के मुखारविंद से होगी तथा यज्ञ के लिए श्री रामप्रसाद जी आचार्य तारा खेड़ी वाले की उपस्थिति में यज्ञ हवन होगा।
28 मई से 3 जुन तक प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। रोज सुबह ओर शाम को हवन पूजन का कार्यक्रम होगा।
यह निर्णय सर्वसम्मति से स्थानीय ग्रामवासियों एवं डूंगाजी का खेड़ा के समस्त ग्रामीण जनों की उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्य में आसपास के समस्त भक्तजन उपस्थिति रहेंगे।
बैठक में ग्राम पालेर ओर डूंगा जी का खेड़ा के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।