Invalid slider ID or alias.

मेरा रक्त महाराणा प्रताप के तहत पारसोली में हुआ 180, बस्सी में 118 व बेगूं में 50 यूनिट हुआ रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।स्वराज 75 आयोजन समिति के सदस्य मुकेश नाहटा ने बताया कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा रक्तदान की कड़ी में पारसोली में आयोजित शिविर में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 180 यूनिट रक्तदान हुआ।
स्वराज 75 आयोजन समिति आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में जिले के पारसेाली कस्बे में मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम अभियान के तहत 180 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान में विक्रम पितलिया व उसकी पत्नी मोनिका पितलिया, विरेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी लाड़ कंवर, रमेश वैष्णव पत्नी राधा वैष्णव, यशवंतसिंह हाड़ा पत्नी दिव्या हाड़ा ने जोड़े से पहुँच कर रक्तदान किया। मंजु कुमारी धाकड़, सोनू वैष्णव, ललिता धाकड़, हेमा राठौड़ ने पहली बार रक्तदान किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित किया गया व चित्तौड़गढ़ से आई रक्तदाता टीम ने रक्त लिया।
राकेश पितलिया, किशन सुखवाल, जगन्नाथसिंह, भंवर सिंह, रमेश वैष्णव, हिमांशु गहलोत, शंकरलाल कुमावत, राघवेन्द्र सिंह, गोदू गुर्जर, बद्रीलाल गट्यानी, भग्गु जाट, राजू धाकड़, कानसिंह गहलोत, आशीष सोनी, बबलु बन्ना आदि उपस्थित थे। स्वराज 75 आयोजन समिति के भूपेन्द्र आचार्य, सुशील शर्मा, नारायण सोनी, मुदित मेनारिया, मुकेश नाहटा आदि उपस्थित रहे।

बस्सी में आयोजित शिविर में 118 यूनिट रक्तदान हुआ। बस्सी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को रक्तदान करने हेतु मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम उद्घोषक के साथ अभियान की शुरूआत की गई। शिविर संयोजक किशन जागेटिया ने बताया कि प्रातः 9 बजे से रक्तदाताओं का आना प्रारम्भ हुआ। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। पूर्व उपप्रधान सीपी नामधराणी, कर्नल रणधीरसिंह, सुनिल माली, तरूण सुथार, धीरज खटीक ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में अभिमन्यू सिंह, हर्षवर्द्धनसिंह दोनों भाईयों ने एक साथ रक्तदान किया वहीं जगदीश भाण्ड व दिनेश भाण्ड भाईयों ने एक साथ रक्तदान किया। 50 से अधिक युवाओं ने जोश के साथ पहली बार रक्तदान किया।
कार्यक्रम में आरएसएस के खण्ड संघचालक मुकेश जागेटिया, विभाग प्रौढ़ प्रमुख कालुसिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, बस्सी राव यशवर्धनसिंह, बस्सी सरपंच जनकसिंह, हरिश चन्द्र सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर कोठारी, सोननगर के पूर्व सरपंच रतन भंवर सिंह, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, पूर्व सरपंच किशन सुथार, रामस्वरूप पुरोहित, कालु व्यास, प्रमोद कोठारी, जगदीश भाण्ड, गजेन्द्र प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, सुरेन्द्र व्यास, जगदीश कोठारी, जगदीश सिसोदिया, किरण सिंह, युवराज सिंह, तुलसीराम, सत्यनारायण आचार्य, ओम सुथार, पवन पाराशर, सत्यनारायण हजुरी, विक्रम गाडीलौहार, गजेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीश भाण्ड, किशन सुथार, आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे। स्वराज 75 आयोजन समिति से नारायण सोनी, मुदित मेनारिया व शिरिष त्रिपाठी उपस्थित रहे।

वही बेगूं में पुराने अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 50 यूनिट रक्तदान संग्रह ग्रहण किया। भीषण गर्मी के बावजूद फौजी, डाॅक्टर व युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह नजर आया। भीलवाड़ा की रक्तदाता टीम ने रक्त लिया। इन्द्रदेव सेन, राकेश ओझा, नरेश फौजी, लाभचन्द धाकड़, रामचन्द्र लक्की, सीपी शर्मा, राजेश पगारिया, मेघनिवासी फौजी, नरेश गुर्जर, सिद्धि शंकर व्यास, लाभचन्द धाकड़, धीरज धाकड़, मुरली वैष्णव, गीतालाल आदि युवाओं ने उत्साह दिखाया। रावतभाटा किसान नेता कमलेन्द्र सिंह ने भी बेगूं पहुँच कर रक्तदान किया। स्वराज 75 आयोजन समिति के भूपेन्द्र आचार्य, सुशील शर्मा, नारायण सोनी, मुकेश नाहटा, मुदित मेनारिया आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!