भीषण गर्मी के चलते आदित्य सीमेंट शंभूपुरा आसपास के गांवो में पेयजल योजना से बुझा रहा आमजन और मुकबधिर जीवो की प्यास।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट कम्पनी भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल परियोजना के अंतर्गत अपने आसपास के सभी गांवो में सार्थक कदम उठाते हुए सभी परिवारों को पानी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवा रहा। साथ ही अलग-अलग गतिविधियों जैसे घर घर पाइपलाइन बिछाना, सभी पेयजल स्रोतों को पुनः जीवित करना, प्रतिदिन करीब दो दर्जन टैंकर पानी उपलब्ध करवाना ताकि हर परिवार तक पानी पहुंचाया जा सके। इस प्रयास से लोगों के साथ घरेलू जानवर, पक्षी एवं जंगली जानवर को भी पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकी हैं।
आदित्य सीमेंट वर्क्स संस्थान प्रमुख भानु प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानव संसाधन रुचिर मेहता, उप महाप्रबंधक मानविजय सिंह के मार्गदर्शन में सीएसआर विभाग चौमुखी विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध हैं।