वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गड़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार जिला संकट स्थिति समूह की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपात स्थिति के दौरान बचाव एवं राहत से संबंधित कार्य योजना, संकटकालीन उपायों व बचाव-राहत कार्य आदि की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी संबंधित संस्थाओं और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह से मुस्तैद रहने और सभी प्रकार की तैयारियां चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बायलर्स चित्तौड़गढ़ पवन कुमार गोयल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में संस्थापित मेजर एक्सीडेंट हजार्डस (डभ्) कारखानों में रासायनिक दुर्घटना से निपटने के लिए एम.ए.ए कारखाना प्रबंधकों से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले के ऑफ साइट इमरजेंसी प्लान अपडेट करवाने एवं ऑफसाइट मॉक ड्रिल करवाने पर चर्चा की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ एवं गंगरार, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न कारखानों के प्रबंधक एवं सेफ्टी ऑफिसर उपस्थित रहे।