वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।भोपालसागर तहसील के ग्राम पंचायत जाशमा में सोमवार को प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला अतिरिक्त कलेक्टर ज्ञानमल, उपखंड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी ,विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा पीडब्ल्यूडी अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा कृषि विभाग अधिकारी प्रभु लाल खटीक सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में अनोपपुरा, उसरोल, कान्हा खेड़ा ,जाशमा का सामूहिक शिविर आयोजित हुआ। जिसमें लोगों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जाशमा सरपंच ने पेयजल बिजली सुधारने की मांग की। अनोपपुरा सरपंच ने फ्लोराइड पानी के होने से जल जीवन योजना शीघ्र चालू करने की मांग की। साथ ही हिंदुस्तान जिंक में क्षेत्र के रोजगार देने की मांग की। इसी के साथ अतिक्रमण आदि के प्रस्ताव दिए। पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल बेरवा ने कुमार मोहल्ला में हैंडपंप पर टंकी एवं मोटर लगाने, अधूरा ओपनवेल को पूरा करने, ग्राम पंचायत में बरसात से पहले गटर एवं नालियों की सफाई करने की मांग रखी। शिविर में सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीण दिलीप जैन, वार्ड पंच रतन लाल ,मोहित वैष्णव, रतन सेन, राजमल सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।