डुंगला-मंगलवाड़ मे आयोजित फॉलोअप शिविर रहा महज खाना पूर्ति, प्रचार के अभाव में नहीं पहुंच पाए ग्रामीण।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का फॉलोअप शिविर मंगलवाड में आयोजित हुआ। जानकारी में शिविर प्रभारी टीडीआर पन्ना लाल रेगर ने बताया कि सरकार की योजना के तहत मंगलवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फॉलो अप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 15 विभागों ने भाग लिया। लेकिन शिविर के दौरान लगभग पंडाल खाली दिखाई दिया। ग्रामीणों की आवाजाही नगण्य रही। शिविर में प्रचार प्रसार की कमी के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को शिविर का भी पता नहीं था इसका मुख्य कारण प्रशासन द्वारा समय पर कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया गया इसके चलते शिविर महज खानापूर्ति बनकर रह गया। कार्मिक टेबल पर हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखाई दिए। प्रचंड गर्मी में भी कूलर ने कार्मिकों का साथ नहीं दिया। तेज धूप में पसीने से तरबतर होते रहे। शायद प्रचार प्रसार समय पर जाता तो सैकड़ों लोगों का भला होता। उनको को दर दर की ठोकर नहीं खानी पड़ती। शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगलवाड द्वारा कुल 18 आवासीय पट्टे जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 4 खाताधारकों की खाता दुरुस्ती की गई। 43 नामांतरण बंटवारा, 11पत्थर गढ़ी व सीमा ज्ञान, 47 मूल निवास प्रमाण पत्र एवं 86 राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपि जारी की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगला द्वारा 8 पेंशनरों की पेंशन चालू करवाई गई। एवं पालनहार के रिन्यूअल कर 16 बच्चों को लाभान्वित किया गया। आयोजना विभाग डूंगला द्वारा जन आधार योजना के अंतर्गत एक परिवार का नामांकन करवाया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 मुद्रा नमूनों का संग्रहण, 90 कृषि साहित्य का वितरण किया गया। शिविर में बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, टीडीआर पन्ना लाल रेगर, प्रधान बगदी बाई मीणा प्रतिनिधि हीरा लाल मीणा, पूर्व सरपंच ईडरा, सरपंच साहिबा मोरवन, विकास अधिकारी मामराज मीणा,अतिरिक्त विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार मंगलवाड, अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।