Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महाराणा प्रताप जयंती भव्य रूप से मनाने को लेकर स्वराज 75 की सांसद जोशी के साथ बैठक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।


चित्तौड़गढ़। स्वराज 75 आयोजन समिति के सदस्य मुकेश नाहटा ने बताया कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसी कड़ी में एक बैठक स्वराज 75 आयोजक सदस्यों की सांसद के साथ व एक बैठक सिक्ख समाजजनों के साथ हुई।
बैठक में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम करना एक अच्छा प्रयास है। इसमें हमारे बूथ स्तर तक, पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ता तक सूचना दी जाएगी व कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाये ऐसे भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता तक यह संदेश पहुँचा कर सहयोगी बनाया जायेगा।
दूसरी बैठक सिख समाज के साथ हुई जिसमें सिख समाजजनों ने कहा कि सेवा हमारा मूल भाव है। हम करते आए हैं और करते रहेंगे। स्वराज 75 की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रक्तदान व सेवाभाव सहित महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
संयोजक भूपेन्द्र आचार्य ने कहा कि अतिशीघ्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अतिथि व कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
सिख समाज की बैठक में सुरेन्द्र सिंह सोनी, परमजीत सिंह वाधवा, हरप्रितसिंह, इकबाल सिंह छाबड़ा, सरबजीतसिंह छाबड़ा, मोनू सलुजा, सतपाल दुआ, लक्की वाधवा, स्वराज 75 समिति की बैठक में सांसद सीपी जोशी, संयोजक भूपेन्द्र आचार्य, रघु शर्मा, नारायण सोनी, मनोज सोनी, मुकेश नाहटा, राजकुमार कुमावत, मुदित मेनारिया,रवि विरानी, श्रवण सोनी, राजन माली, चेतन गौड़, विकास सोनी आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!