डुंगला-श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं कलश ध्वजारोहण का सात दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार से हुआ आरंभ।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं कलश ध्वजारोहण का 7 दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को कलश यात्रा गणपति पूजन के साथ आगाज हुआ। जानकारी में आयोजको द्वारा बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव 7 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत चलेगा। श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय वाचन अयोध्या के संत मारुति नंदन जी महाराज द्वारा किया जाएगा। संगीतमय कथा के आयोजन मे आयोजकों द्वारा समय का निर्धारण किया गया है जिसमें प्रात : 11.15 बजे से सायं 4 बजे तक पराणा ग्राम मे वाचन होगा। 18 मई बुधवार को कलश यात्रा के साथ गणपति पूजन भागवत महात्यम, सृष्टि रचना , वराह अवतार , हिरण्याक्ष वध कार्यक्रम आयोजित हुए, वही 19 मई गुरुवार को कर्दम देवहूति कथा, कपिल अवतार, शिवचरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत का आख्यान, 20 मई शुक्रवार को ऋषभदेव चरित्र , अजामिलो पाख्यान, वृत्रासुर प्रसंग, प्रह्लाद चरित्र 21 मई शनिवार को गजेंद्रोपाख्यान, समुंद्र मंथन, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्म 22 मई रविवार को बाल चरित्र, माखन लीला, गिरिराज धरण लीला 23 मई सोमवार को कंस वध, रुक्मणी मंगल, सुदामा चरित्र 24 मई मंगलवार राजा परीक्षित मोक्ष, कथा का सारांश 25 मई बुधवार को समापन के साथ कलर्स ध्वजारोहण, हवन पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी का आयोजन होगा। पराणा के आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के साथ माता, बहनो को सरिवार सादर आमन्त्रित किया हैं । इस कथा में आयोजकों ने कोविड़ -19 के नियमों की पालना करने के निर्देश भी दिए गए हैं । जिसमें मास्क का उपयोग करने पर विशेष बल दिया है।कथा के आयोजक समस्त ग्रामवासी पराना ग्राम रहेगा।