Invalid slider ID or alias.

जिले में आधार ईसीएमपी एवं सीईएलसी केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में नवीन आधार ईसीएमपी एवं सीईएलसी केंद्र खोलने के लिये चिन्हित लोकेशन हेतु ऑनलाइन आवेदन लिये गए है। आधार संबंधित समस्त कार्यों हेतु अधिकृत ईसीएमपी केन्द्र की लोकेशन सरकारी परिसर होना अनिवार्य है जबकि केवल बच्चों के नामांकन हेतु अधिकृत सीईएलसी केंद्र निजी लोकेशन पर भी संचालित किया जा सकता है।
अतः जो व्यक्ति ईसीएमपी एवं सीईएलसी केन्द्रों हेतु योग्यता प्रमाण पत्र रखता है। वह उपयुक्त लोकेशन चिन्हित करने हेतु सादे कागज पर एक आवेदन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संबंधित ब्लॉक कार्यालय में मय योग्यता प्रमाण पत्र (सुपरवाइजर/ऑपरेटर/चाइल्ड एनरोलमेंट सर्टिफिकेट) जमा करावें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2022 है।
प्राप्त आवेदनों में से चिन्हित लोकेशन पर जिला आधार कमेटी द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। क्रिडेंशियल जारी होने के उपरांत आवेदन को 30 हजार रूपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। साथ ही सीईएलसी किट विभाग द्वारा ही दिया जाएगा जिसके अतिरिक्त 15000 रूपये जमा करवाने होंगे। विभाग से आधार किट लेने पर अतिरिक्त 50000 रूपये की राशि जमा करवानी होगी।

Don`t copy text!