400 से अधिक जैन मंदिरों की प्रतिष्ठा करवाने वाले निपूण रत्न सूरी ने शंभूपुरा से विहार किया तो समाजजनों कि झलक उठी आंखे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
शंभूपुरा। देशभर में 400 से अधिक जैन मंदिरो की प्रतिष्ठा करवाने वाले जैन संत निपुण रत्न सूरीश्वर जी महाराज साहब ने शंभूपुरा से विहार किया तो समाजजनों की आंखें छलक उठी, सभी ने गुरुदेव से और रुकने की विनती की लेकिन आगे तय कार्यक्रम मंदसौर में प्रतिष्ठा होने से विहार किया गया।
पहली बार हुआ ढोल नगाड़ों के साथ संत का भव्य विहार
क्षेत्र में बरसों से संतों का आगमन भी होता आया है और विहार भी लेकिन नगर में पहली बार देखने को मिला कि नवनिर्मित जैन मंदिर की प्रतिष्ठा करवाने वाले मुनिवर का विहार भी ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के श्रावक श्राविकाएं एवं युवा शामिल हुए। जैन महावीर नवयुवक मंडल ने गुरुवर के साथ सतखंडा तक पैदल चलकर विहार करवाया।
इस दौरान राकेश बडाला, पंकज डाँगी, ओम जैन, अरविंद जैन, शुभम भडक्तिया, लोकेश कोठारी, प्रशांत जैन, महावीर बोहरा, अंकित जैन, भाग्येश जैन, सुनील मेहता, मुकेश जैन, मोहित जैन, राजु सिंघवी, विजय जैन, अल्पेश भड़कतिया, दीपक कोठारी आदि विहार में शामिल हुए।