Invalid slider ID or alias.

आम आदमी पार्टी ने कपासन क्षेत्र से बजाया चुनावी बिगुल। जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेश में बिजली कटौती सरकार की विफलता।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।दिल्ली और पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी राजस्थान की टीम ने लक्ष्य 800 सभाओं के तहत सभी जिलों को प्रत्येक विधानसभा में 10 से 25 मई के दौरान चार – चार जन सभाएं करने के निर्देश प्रदान किए थे। प्रदेश स्तर से पार्टी से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को कपासन विधानसभा से सभाओं का आरम्भ छापरी पंचायत के गांव मोड़ा खेड़ा से किया गया।
सभा में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार चंदेल, कपासन थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जगदीश जाट मोड़ा का खेड़ा ने किया।
अभियंता अनिल सुखवाल ने कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद राजस्थान की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना लगभग तय कर चुकी हैं, अभियन्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारत ही नहीं अपितु विश्व की पहली ऐसी पार्टी है जिसमें पांच कार्यकर्ता और आम आदमी मिलकर सरकार बनाते हैं हमारी पार्टी में दल्ले दलालों के लिए कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस, बीजेपी से जो अच्छे लोग पार्टी में आ रहे हैं हम उन्हें गले लगा रहे हैं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी के लिए बिना भेदभाव किए, संविधान की अक्षरशः पालना करते हुए काम करेगी।
अभियंता ने अशोक गहलोत के लिए कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर गहलोत साहब का सम्मान करता हूं लेकिन उन्होंने पच्चास यूनिट बिजली फ्री की घोषणा के बाद राजस्थान की जनता को आठ आठ घंटों की बिजली कटौती किया जाना कांग्रेस सरकार की विफलता का सबूत है। बिजली फ्री के बाद भी चौइस घंटे बिजली देना और विभाग को मुनाफे में ले जाना यह एक जादू है और यह जादू सिर्फ आम आदमी पार्टी को आता है कोई नकल करने से पहले अपनी नियत भी साफ कर लें।
सभा में उपस्थित सैकड़ो महिलाओं और ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी को इस बार सरकार बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान करने का एक सूर में आश्वस्त किया।

Don`t copy text!