ट्रक में तरबुज व कद्दू की आड में करीब 70 लाख की कीमत का साढे सत्रह क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन करते 2 गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन एवं अति. पुलिस मुख्यालय चितौडगढ एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चित्तौडगढ के निर्देशन में हरेन्द्र सिंह सौदा थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ के नेतृत्व में मय जाब्ता मय अनुसंधान सामग्री के लॉकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एंव मादक पदार्थों की धरपकड तथा नाकाबन्दी हेतु धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की गई। नांकाबंदी के दौरान उदयपुर, निम्बाहेडा रोड की तरफ से एक ट्रक आई जिसमे 3 व्यक्ति बैठे थे। ट्रक चालक मय साथीगण पुलिस जाब्ता व जीप सरकारी के नाकाबन्दी करता देख तीनों भागने लगे जिनका पुलिस जाब्ता की सहायता से पीछाकर घेरा देकर छिणगो का बास, कूड, थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर ग्रामीण निवासी बक्सा राम (53) पिता गोपाराम जाट व श्यामलाल (27) पिता कोजा राम जाट को पकडा व ट्रक से कुदकर भागने में महेन्द्र (21) पिता बुद्धाराम विश्नोई निवासी राजपुतो का बास, कूड थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर ग्रामीण सफल रहा। उक्त व्यक्तियों द्वारा ट्रक में तरबुज व कद्दू की आड में अवैध अफीम डोडा चूरा भरकर कब्जे में रख परिवहन करना बताया। उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो 85 काले कट्टो में कुल 17 क्विंटल 52 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा होना पाया जाने से अफीम डोडाचुरा मय ट्रक व तरबुज व कद्दू को जब्त कर हर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान रतनाराम देवासी वृत्ताधिकारी वृत्त बेगूं द्वारा किया जा रहा है।