Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़ की सुख, शांति, समृद्धि के लिए कालिका माता मंदिर में किया हवन, चढ़ाई विशाल ध्वजा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के कुलदीप पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस चित्तौड़ी आठम पर सोमवार को विशाल ध्वजा लेकर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पहुँचे जहाँ विधि विधान से ध्वजा की पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई वहीं चित्तौड़गढ़ की सुख, शांति, समृद्धि के लिए कालिका माता मंदिर में महंत रामनारायण पुरी व पं. अरविन्द भट्ट के द्वारा विधि विधान से हवन किया गया। हवन में चित्तौड़गढ़ में अच्छी बरसात हो, धन-धान हो, चित्तौड़गढ़ वासी बीमारी से दूर रह, सभी आनन्दमय रहे ऐसी कामना के साथ यज्ञ की पूर्णाहूति की गई।
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष तख्तसिंह, सुमेर सिंह, आरएसएस के विभाग शारीरिक प्रमुख धर्मपाल गोयल, नवरतन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अर्जुन मूंदड़ा, डाॅ. सुशील मेहता, राजकुमार कुमावत, पवन पटवारी, राजन माली, बाबु डांगी, नारायण बल्दवा, अमन गौड़, कुलदीप पारीक, अर्जुन जोशी, रौनक सोनी, राजवीर कसेरा, राहुल सोनी, शुभम सेन, राहुल दीक्षित, अक्षय सेन, विपुल सिंह, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!