वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री रौशन लाल रैगर।
कपासन। तकनीकी फॉल्ट के कारण चलती इको गाड़ी में अचानक आग लग गई। जैसे ही गाड़ी ने सुरपुर ग्राम में प्रवेश किया तो वाहन मालिक राधे श्याम जटिया को गाड़ी गर्म लगी। तो अचानक ध्यान पीछे गया। आग की स्थिति बन गई। तो वाहन चालक तुरंत गाड़ी छोड़ भागा। अग्नि शमन केंद्र कपासन को दूरभाष पर सूचना दी। तुरंत दमकल मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी गाड़ी जल चुकी थी। फायर बिग्रेड चालक गणेश जटिया, ऑपरेटर गणेश माली, दीपक कोदली ने आग पर काबू पाया।
समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया, इसके बाद क्षैत्र वासियों ने चैन की सांस ली।