पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन मे बचपन बचाओ एक्शन मंथ के तरह जिले के सभी थानाधिकारीयो की उपस्थिति में सेमीनार आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले से हर एक थाना क्षेत्रों में बाल श्रम रेस्क्यू की बारिकी से जानकारी लेते हूए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहना ख़ानम ने सेमीनार बैठक ली।
माह मई में विशेष अभियान के तहत बाल श्रम रेस्क्यू किया जाना तथा हर एक थाना क्षेत्रों से कार्यवाही होने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहना ख़ानम जो कि नोडल अधिकारी भी है उन्होंने ने बाल श्रम तथा बंधुवा मजदूरी की पुर्ण तया रोकथाम हूतु चलाए जा रहे अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
मानव तस्करी युनिट सभी थानों से बराबर रिपोर्ट लेते रहने तथा प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
बाल विवाह पर भी थाना प्रभारीयो द्वारा नज़र रखी जाकर अपने क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह होने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
पोक्सो एक्ट तथा ब्लेक मेल के मामलों को भी सावधानी से देखा जाने पर चर्चा की गई।
इस दोरान आसरा विकाश संस्थान के भोजराज सिंह भुपेंद्र सिंह श्रम विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी औजस्वी तथा सभी बाल कल्याण अधिकारी, चाईल्ड लाइन, श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।