Invalid slider ID or alias.

जिले में मेगा वेक्सीनेशन अभियान में लगे 8300 टीके।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ। जिले में मेगा वैक्सिनेशन अभियान में 8300 को टीके लगे। रविवार को शिविर शिक्षा विभाग एंव चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयासो व नेतृत्व में संतोषजनक रूप से संपादित हुआ, आयोजित 205 राजकीय विद्यालयो में आठवी अध्ययनरत छात्र एंव छात्राओ के जो केाविड-19 टीके से वंचित रह गये उनके मेगाा वैक्सिनेशन अभियान अन्तर्गत 8300 को टीकाकृत किया गया।
डॉ रामकेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 12 से 18 तक वर्ष के नौनिहालो को कोविड-19 प्रतिरक्षण हेतु अभियान चला कर टीकाकृत किया गया। इस हेतु सीएमएचओ ने उन अभिभावको एंव शिक्षा विभाग के अधिकारीयो एंव कार्मिको का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होने टीकाकरण अभियान में सकारात्मक सहयोग दिया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकार भुवनेष्वर प्रसाद भट्ट एंव प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने जिला स्तर पर विद्यालयो में आयोजित टीकाकरण सत्रो की गुणवत्ता पूर्ण मोनिटरिंग व सुपर विजन में 8300 को टीके लगाये गये।
उन्होने बताया कि अभी भी बच्चो को लक्ष्यानुरूप टीकाकृत किया जाना शेष है, डॉ गुर्जर ने अपील की है कि शेष बच्चो का टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुच टीका लगवावे। आगामी 12 मई 2022 गुरूवार को पुनः मेगा वैक्सिनेषन डे आयोजित किया जावेगा।
सीएमएचओ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैथी टीककरण केन्द्र का निरीक्षण किया, जहा समुचित व्यवस्थाऐ पाई गई। इसी प्रकार डॉ पंकज सोनी, जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने मेजर नटवर सिह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजीकय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्भानगर एंव राजकीय महात्मा गांधी स्टेशन विद्यालय एंव सीटी गल्र्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शर्मा, खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया जिला डाटा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!