जैन गुरुकुल ओर मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर में आयोजित चित्तौड़ को जानो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में दिखा भारी उत्साह।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़। जिसे पूरा विश्व जानता है, उसे हम कितना जानते हैं, और इसी उद्देश्य को लेकर चितौड़ी आठम की पुर्व संध्या पर चित्तौड़ को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन निसंदेह एक सराहनीय प्रयास है
उक्त विचार मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर के निदेशक डॉ एलएल शर्मा ने रविवार को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता में 116 प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया।
विरासत विकास संस्थान के सचिव अरविंद भट्ट ने बताया की परिणामों की घोषणा 14 मई तक की जावेगी।
इस अवसर पर श्री केसरिया जैन गुरूकुल के प्रधानाचार्य ल शिक्षाविद सुरेश चंद्र शर्मा, शिक्षाविद मधु मट्ठा साईं एस्ट्रो विजन के अध्यक्ष डॉ संजय गिल, केंद्रीय विद्यालय मंदसौर के प्राध्यापक दिनेश सांचोरा के
निर्देशन में सभी प्रतिभागियो ने निर्धारित 60 मिनिट में चितोड को जानो इस सामान्य ज्ञान प्रशन पत्र में पुछे गये सभी 50 प्रशनो को हल किया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष जगदीश चोखडा, आयोजन समिति से जुड़े पवन पटवारी, सुनील उपाध्याय, दिलीप जैन, दीपक आगाल,सोरभ माहेश्वरी, आदि उपस्थित थे।